India Vs Australia 2nd ODI: Virat Kohli and team Look to continue winning momentum | वनइंडिया हिंदी

2019-03-04 198

It was a great spectacle in Hyderabad where brilliance from MS Dhoni and Kedar Jadhav took India 1-0 up in the series. The proceedings will now move to the Vidarbha Cricket Association in Nagpur for the second ODI. Given that this is their last opportunity in the 50-overs format before the ICC Cricket World Cup 2019.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में केदार जाधव और महेंद्र सिंह धौनी की शानदार बल्लेबाजी से भारत को वनडे सीरीज में 1-0 की लीड मिल गई। दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार (5 मार्च) को खेला जाएगा।विश्व कप के लिए अंतिम टीम चुनने से पहले खिलाड़ियों को परखने का यह आखिरी मौका है। इस सीरीज में 5 वनडे मैच खेले जाने हैं। टीम मैनेजमेंट सभी कॉम्बिनेशन और संयोजन को इस सीरीज में परखने की कोशिश करेगा।

#IndiaVsAustralia #2ndODI #MatchPreview